7 अक्‍टूबर तो न‍िकल गई, जान‍िए RBI से 2000 रुपये का नोट एक्‍सचेंज करने की लास्‍ट डेट

Rs 2000 Note Exchange Last Date: बैंकों की शाखाओं में 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2023 थी. हालांकि, आप अभी भी आरबीआई के 19 रीजनल ऑफ‍ि‍स जाकर 2000 रुपये के बैंक नोट बदल या जमा कर सकते हैं. 2,000 रुपये के नोटों से जुड़े FAQ में आरबीआई की तरफ से कहा गया क‍ि नोट एक्‍सचेंज करने और जमा करने की सुव‍िधा अगली एडवाइजरी तक जारी रहेगी. इससे साफ है क‍ि अभी तक 2000 रुपये के नोट जमा करने की कोई आख‍िरी तारीख नहीं है.

एक बार में 20000 रुपये के नोट बदलने की सुव‍िधा

आप सुव‍िधानुसार अलग-अलग शहरों के आरबीआई रीजनल ऑफ‍िस जाकर नोट बदल सकते हैं या जमा कर सकते हैं. आम नागर‍िक आरबीआई जाकर एक बार में अध‍िकतम 20,000 रुपये की ल‍िम‍िट तक 2000 रुपये के बैंकनोट बदल सकता है. कोई भी व्यक्ति इंड‍िया पोस्‍ट के जर‍िये बैंक खातों में क्रेडिट के लिए आरबीआई के 19 रीजनल ऑफ‍िस में से किसी को संबोधित करते हुए 2000 रुपये के नोट भेज सकता है. आइए देखते हैं आरबीआई के 19 रीजनल ऑफ‍िस का पता और उनसे जुड़ी जानकारी, जहां पर आप नोट एक्‍सचेंज कर सकते हैं.

अहमदाबाद
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग द्वितीय तल, गांधी ब्रिज के पास अहमदाबाद 380014.

बेंगलुरु
प्रभारी अधिकारी, उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण कक्ष, भारतीय र‍िजर्व बैंक 10/3/8, नृपथुंगा रोड, बेंगलुरु-560 001, टेलीफोन: 080- 22180397

बेलापुर
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग प्लॉट नंबर 3, सेक्टर-10, एचएच निर्मला देवी मार्ग, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई – 400 614

भोपाल
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, होशंगाबाद रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 32, भोपाल 462 011.

भुवनेश्‍वर
उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग पश्‍च‍िम जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 16, भुवनेश्‍वर-751 001

चंडीगढ़
उप महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग सेंट्रल विस्टा, टेलीफोन भवन के सामने, सेक्टर 17, चंडीगढ़ – 160017

चेन्नई
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग फोर्ट ग्लेशिस नंबर-16, राजाजी सलाई, पोस्ट बॉक्स नंबर 40, चेन्‍नई- 600 001

गुवाहाटी
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग स्टेशन रोड, पानबाजार, पोस्ट बॉक्स नंबर 120, गुवाहाटी-781 001

हैदराबाद
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय र‍िजर्व बैंक 6-1-65, सचिवालय रोड, सैफाबाद, हैदराबाद – 500 004

जयपुर
महाप्रबंधक, निर्गम विभाग भारतीय र‍िजर्व बैंक रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर – 302 004

जम्मू
उप महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू – 180 012

कानपुर
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक एमजी मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 82/142 कानपुर – 208001

कोलकाता
महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय र‍िजर्व बैंक पोस्ट बैग नंबर 49 कोलकाता-700 001

मुंबई
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग मुख्य भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई – 400 001

नागपुर
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग मुख्य कार्यालय भवन, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 15, सिविल लाइंस, नागपुर -440 001

नई दिल्ली
महाप्रबंधक भारतीय र‍िजर्व बैंक, निर्गम विभाग 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली – 110 001


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें