Most Expensive iPhone 15 Pro: Apple iPhone 15 Pro मोबाइल 12 सितंबर 2023 को लॉन्च कर दिया गया है. फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) की पिक्सेल डेंसिटी पर 1179×2556 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है. Apple iPhone 15 Pro हेक्सा-कोर Apple A17 Pro प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह 8GB रैम के साथ आता है और इसमें वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. भारत में Apple iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू हो जाती है. हालांकि ये तो काफी सस्ता है क्योंकि एक आईफोन 15 प्रो मॉडल तो ऐसा है जिसकी कीमत में एक लैम्बॉर्गिनी कार आ जाएगी.
कौन सा है ये iPhone 15 Pro मॉडल
दरअसल हम जिस आईफोन मॉडल की बात कर रहे हैं उसका नाम Custom iPhone 15 Pro DIAMOND SNOWFLAKE एडिशन है. दरअसल इसमें आम आईफोन 15 प्रो वाली खासियतें हैं, हालांकि एक चीज जो इसे अलग बनाती है वो है इसका डिजाइन जो वैसे तो नॉर्मल आईफोन 15 जैसा है लेकिन इसकी कारीगरी इतनी महंगी है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. दरअसल इस आईफोन मॉडल पर डायमंड का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है. इसे तैयार किया है कैवियार नाम की कंपनी ने जो आईफोन मॉडल्स को कस्टमाइज करती है और उन्हें अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में उतारती है. इस कारीगरी की बात आम फोन की कीमत भी करोड़ों में हो जाती है. ऐसा ही कुछ इस Custom iPhone 15 Pro DIAMOND SNOWFLAKE मॉडल के साथ भी हुआ है. दरअसल इसमें इतने हीरे और सोने का इस्तेमाल किया गया है कि इस मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये से बढ़कर 4,66,55,958.85 रुपये हो जाती है. रईसों के बीच इन मॉडल्स को काफी पसंद किया जाता है और इन्हें लोग अपने हिसाब से भी कस्टमाइज करवा सकते हैं. इस आईफोन मॉडल की कीमत में एक लैम्बॉर्गिनी कार खरीदी जा सकती है.
क्या है आईफोन 15 प्रो की खासियत
Apple iPhone 15 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल (f/1.78) प्राइमरी कैमरा है; एक 12-मेगापिक्सल (f/2.2, अल्ट्रा वाइड-एंगल) कैमरा, और एक 12-मेगापिक्सल (f/1.78) कैमरा दिया गया है, सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर है.
Apple iPhone 15 Pro iOS 17 पर आधारित है और इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है. Apple iPhone 15 Pro एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड स्वीकार करता है. Apple iPhone 15 Pro का माप 146.60 x 70.60 x 8.25 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) और वजन 187.00 ग्राम है. इसे ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम रंगों में लॉन्च किया गया है. इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें