Stock Market: ग्लोबल संकेतों से इंडियन मार्केट में दवाब, निफ्टी 20 हजार के नीचे फिसला, सेंसेक्स भी लाल निशान में

Stock Market Opening, 13 September 2023: आज शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत लाल निशान में हुई है. कल भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. बाजार शुरू होने के 10 मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में पहुंच गए. आज सेंसेक्स (Sensex) 67,226.86 के लेवल पर नजर आ रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nifty) आज भी 20,000 के ऊपर नजर आ रहा है. आज बाजार में बैंकिंग और आईटी दोनों ही सेक्टर में बिकवाली हो रही है. 

निफ्टी 20,00 के नीचे फिसला

शुरुआती कारोबार के 15 मिनट के बाद ही सेंसेक्स 122.90 अंक यानी 0.18 फीसदी फिसलकर 67,098.23 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 28.70 अंक यानी 0.14 फीसदी गिरकर 19,964.50 के लेवल पर आ गया. 

बढ़ सकती है अमेरिका में महंगाई

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिख रही है. इसके अलावा एशियाई बाजारों की चाल मिलीजुली है. कल अमेरिका में टेक शेयरों में दवाब देखने को मिला था. फिलहाल आज अमेरिका के महंगाई के आंकड़े जारी होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी में अगस्त में महंगाई दर में इजाफा देखने को मिल सकता है. 

कई सेक्टर में हो रही है बिकवाली

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयरों की लिस्ट में 10 स्टॉक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इस लिस्ट में टीसीएस सबसे ज्यादा फिसला है. इसके अलावा एचसीएल टेक, ICICI Bank, LT, इंफोसिस, HDFC Bank, SBI, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक  समेत कई स्टॉक्स में बिकवाली हो रही है. https://90c5b4c5f810996d27d64fe64cb29fd2.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

किन शेयरों में है तेजी?

इसके अलावा तेजी वाले शेयरों की लिस्ट नें पावर ग्रिड सबसे ऊपर है. इसके अलावा अल्ट्रा केमिकल, आईटीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, सन फार्मा, रिलायंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील, एमएंडएम, भारती एयरटेल, विप्रो, एक्सिस बैंक में खरीदारी हो रही है. 

किन सेक्टर्स में है तेजी?

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में बिकवाली रही है. इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर, हेल्थकेयर, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल और मीडिया सेक्टर में तेजी है. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें