UPI ATM Machine: अब बिना कार्ड के निकालें कैश, आ गया UPI ATM, मिनटों में हो जाएगा काम

UPI ATM Machine: UPI से पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आप यूपीआई का इस्तेमाल करके कैश भी निकाल सकते हैं. जी हां… अब यूपीआई एटीएम (UPI ATM) मशीन भी आ गई हैं. देश के पहली यूपीआई एटीएम मशीन के जरिए आप कैश भी निकाल सकते हैं. UPI ATM विड्रॉल मशीन पहली बार ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शोकेस किया गया है.

हिताची ने की पेशकश
ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर व्हाइट लेवल एटीएम (डब्ल्यूएलए) के रूप में यूपीआई-एटीएम की शुरुआत की है, जिसके जरिए आप बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ही कैश निकाल सकते हैं. 

एक बार में निकाल सकेंगे 10,000 रुपये
आपको बता दें पहली बार QR Code के जरिए कैश ट्रांजेक्शन किया गया है. फिलहाल अब देशभर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 700 मशीनों को लगाया जाएगा. बता दें ग्राहक एक ट्रांजेक्शन में 10,000 तक का कैश निकाल सकते हैं. 

भारत के पहले UPI एटीएम से कैश कैसे निकाल सकते हैं (Steps to withdraw cash from India’s first UPI ATM)

>> आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि कितना कैश निकालना है.
>> इसके बाद में आपकी द्वारा चुनी गई राशि के हिसाब से आपको एक QR code आपकी स्क्रीन पर दिखेगा
>> इस QR code को आपको अपने यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन करना होगा. 
>> इसके बाद में आपको अपना यूपीआई पिन एंटर करना होगा.
>> अब आपका ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल हो जाएगा और आपको कैश मिल जाएगा. 

खत्म हो जाएगी कार्ड की जरूरत
आपको बता दें जब देशभर में कई जगहों पर यूपीआई एटीएम लग जाएंगे तो कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत भी काफी कम हो जाएगी. यूपीआई के जरिए जिस तरह से देश कैशलैस हो रहा है उसी तरह से इन एटीएम के लग जाने के बाद में कैश निकालने के लिए कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. 

इंस्टॉल करना होगा ये ऐप
UPI ATM के जरिए सहज और सुरक्षित कैश निकालने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही बात दें जो भी ग्राहक अभी यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन लोगों को लेनदेन करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर एक यूपीआई एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें