Loksabha election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में विपक्षी दल इंडिया की बैठक से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन के पास पीएम मोदी के अलावा प्रधानमंत्री के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं है.
भारतीय गठबंधन में अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में, ठाकरे ने कहा, “हमारे पास पीएम के चेहरे के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन एनडीए के पास और कौन है?”
उन्होंने कहा, “आपने देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ. उन्हें बजरंग बली को लाना था लेकिन देवता ने भी उन्हें आशीर्वाद नहीं दिया. तो सवाल यह है कि कौन बनेगा…”
उन्होंने बीजेपी के शासनकाल की तुलना ब्रिटिश राज से भी की. उन्होंने कहा, “अंग्रेजों ने भी विकास कार्य किया, लेकिन अगर हम पूरी ताकत से उन्हें नहीं भगाते तो हमें आजादी नहीं मिलती. हम विकास चाहते हैं लेकिन आजादी भी चाहते हैं.” इस दौरान ठाकरे के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार भी मौजूद थे.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें