PLAYBOY मैगजीन के कवर पेज पर दिखीं फ्रांस की मंत्री, खड़ा हुआ विवाद, तो कही ये बात

France News: फ्रांस सरकार में सोशल इकोनॉमी मंत्रालय संभाल रही मार्लीन स्किआपा एक बड़े विवाद में घिर गई हैं. दरअसल उन्होंने ‘प्लेबॉय’ मैगजीन के कवर पेज के लिए एक तस्वीर खिचंवाई है जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है. उनके विरोधी ही नहीं बल्कि उनके सहयोगी भी उनसे नाराज हो गए हैं.

स्किआपा ने प्लेबॉय मैगज़ीन के अप्रैल अंक के लिए फोटो खिंचवाई है. ये कवर फोटो मैगज़ीन के फ्रेंच भाषा के एडिशन के लिए है. फ्रांस की पीएम एलिज़ाबेथ बोर्न ने भी स्किआपा के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘उनका फ़ैसला सही नहीं है. ख़ासकर मौजूदा समय में.’

ग्रीन पार्टी की सांसद सैंदरीन रोसो ने भी फोटो शूट के समय को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘महिला अपने जिस्म को कहीं भी दिखा सकती हैं, मुझे इसे लेकर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन एक सामाजिक परिस्थिति होती है.’

फ्रांस में हालात नाजुक
बता दें पिछले कुछ हफ्तों में फ्रांस में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं. श्रमिक संगठन राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की प्रस्तावित पेंशन सुधान योजना का विरोध कर रहे हैं जिसके तहत रिटायरमेंट की उम्र दो साल बढ़ाने का प्रस्ताव है.

हालांकि तमाम विरोध के बीच स्किआपा अपने फैसले को सही बता रही हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने जिस्म के साथ जो चाहे वो करने के महिलाओं के अधिकारों का समर्थन करती हूं. हर जगह और हर वक़्त. फ्रांस में महिलाएं आज़ाद हैं. चाहे इससे पुरातनपंथी और पाखंडी नाराज़ हों या नहीं हों.’

पहले भी विवादों में रही हैं स्किआपा
मार्लीन स्किआपा राजनीति में आने के पहले वो महिला अधिकारों के लिए लिखती रहीं थीं. वह अक्सर टीवी शोज पर आती रहती हैं. विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. साल 2010 में उन्होंने एक किताब लिखी थी. इसमें ज़्यादा वजन वाले लोगों को ‘सेक्स टिप्स’ दिए गए थे. इसे लेकर आलोचकों ने सवाल उठाए थे.

साल 2017 में उन पर पेरिस के ऐसे इलाके में जाने का आरोप लगा था जहां कथित तौर पर ‘महिलाओं के जाने की मनाही’ है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें