Bollywood Actress: इस सुपरस्टार की बहन का फिल्मी करियर रहा ठप, दिल की टीस निकाल बोलीं- काश दिव्या…!

Divya Bharti Cousin Sister: बॉलीवुड फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) की हीरोइन बनीं कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora) एक हवा की झोंके की तरह फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनीं और फिर एक हवा की तरह दिखाई भी देना बंद हो गईं. कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora Movies) जब बॉलीवुड का हिस्सा बनीं तो उनके कंधों पर स्टारडम का खूब सारा बोझ था क्योंकि वह रिश्ते में दिग्गज एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की कजिन बहन हैं. दिव्या भारती (Divya Bharti Sister) की बहन होने के नाते लोगों ने कायनात और दिव्या की तुलना करनी शुरू कर दी थी, जिसने कायनात पर खूब दबाव बनाया था.

नहीं मिला कायनात को स्टारडम!

कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora Movies) ने ‘ग्रैंड मस्ती’ से डेब्यू करने के बाद कई अन्य फिल्मों में भी काम किया. कायनात ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ की कई फिल्में भी की लेकिन वह अपनी बहन दिव्या भारती (Divya Bharti Movies) की तरह वो पहचान और स्टारडम हासिल नहीं कर सकीं. अपने दिल की टीस एक इंटरव्यू के दौरान कायनात ने निकाली थी. कायनात (Kainaat Arora First Movie) ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘दिव्या भारती जैसे फेमस रिश्तेदार होना हमेशा फायदेमंद नहीं होता है.’ कायनात ने कहा था, ‘उनके मन में दिव्या के लिए काफी सम्मान है, लेकिन उनका मेरी बहन होना किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं रहा है.’

कायनात (Kainaat Arora New Movie) ने इंटरव्यू में कहा, ‘आपके ऊपर बोझ बढ़ जाता है, क्योंकि आप दिव्या की बहन हो और लोग आपकी तुलना करनी शुरू कर देते हैं.’ कायनात का कहना था, ‘उन्हें लगता है कि अगर दिव्या उनकी बहन नहीं होती तो वह इंडस्ट्री में ज्यादा अच्छा कर पातीं.’

कायनात अरोड़ा का वर्कफ्रंट

कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora Upcoming film) ने फिल्मी डेब्यू तो साल 2013 में ‘ग्रैंड मस्ती’ से किया था. लेकिन उससे पहले वह दो फिल्मों में आइटम सॉन्ग करती नजर आई थीं. वहीं अब कायनात (Kainaat Arora Family) जल्द ही जय प्रदा के साथ वेब सीरीज ‘फातिमा’ में दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कायनात दीपक तिजोरी की फिल्म ‘टिप्सी’ में भी दिखाई देंगी. फिलहाल दीपक तिजोरी की इस फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें