Pathaan Controversy: दीपिका की बिकिनी पर नहीं चली है सेंसर की कैंची, बवाल पर हो रहे नए सवाल

Pathaan Box Office: बहुत सारे लोगों के लिए पठान देखने की वजह बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण की बिकनी के रंग को लेकर हुआ बवाल है. लोग जानना चाहते थे कि सेंसर के बाद फिल्म में गाने का क्या हाल हुआॽ असल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही पठान के सेंसर होने की खबरें आई थीं. कहा गया कि बेशरम रंग गाने पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है. सेंसर ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माए गाने में ऐसे क्लोज-अप सीन हटाने को कहा, जिनमें नग्नता नजर आती है. फिल्म में गाना देखकर आप समझ जाएंगे कि यूट्यूब पर जारी वर्जन के मुकाबले बड़े पर्दे पर अश्लीलता में काट-छांट की गई है. गाने में आई बहुत ही तंग किया… लाइन पर दीपिका की अदाओं को भी कतर दिया गया है.

यह है लंबा सीन
इन बातों के बावजूद जिस एक बात पर सबकी नजरें थी, वह था बिकनी का रंग. बेशरम रंग गाने में दीपिका को भगवा बिकनी मे दिखाने पर काफी बवाल हुआ था. अब फिल्म रिलीज होने पर आप देख सकते हैं कि उस विरोध का कोई नतीजा नहीं आया. गाने में न केवल दीपिका वे सीन बरकरार हैं, बल्कि गाने के बाद एक लंबा एक्शन सीन है जिसमें दीपिका उसी भगवा रंग की कही जाने वाली बिकिनी में न केवल शाहरुख को लुभाते हुए फिल्म में आतंकवादी जिम बने जॉन अब्राहम तक ले जाती हैं, बल्कि उसके बाद वहां होने वाली फाइटिंग में भी वह यही बिकनी पहनी हुई हैं.

क्या प्रायोजित था विवाद
फिल्म देखने के बाद अब लोग तमाम चर्चाएं कर रहे हैं, जिनमें सवाल उठाया जा रहा है कि क्या बिकनी के रंग पर हुआ पूरा विवाद खुद फिल्म के निर्माताओं की तरफ से प्रायोजित था. निर्माताओं के साथ क्या शाहरुख खान और उनकी प्रचार टीम ने फिल्म के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया में बेशरम गाने के साथ भगवा रंग को जोड़ कर बिकिनी के विरोध में ट्वीट कराएॽ हालांकि इनका कोई सीधा जवाब नहीं है, मगर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि अगर वास्तव में फिल्म का विरोध सच्चा होता तो जब सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से फिल्म रिवाईज करने को कहा था, तो उसका असर फिल्म में नजर आता.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें