iPhone 14 Pro का हमशक्‍ल सिर्फ 11 हजार रुपये में! इसको देखकर कहेंगे- चीनी कुछ भी कर सकते हैं…

LeEco हमेशा ही ही Apple के iPhone जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है. कुछ दिन पहले कंपनी ने iPhone 14 जैसा फोन पेश किया था, जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम थी. अब कंपनी ने iPhone 14 Pro का हमशक्‍ल फोन LeEco S1 Pro लॉन्च किया है. यह आगे से पीछे से दोनों तरफ से आईफोन 14 प्रो जैसा दिखता है. डिस्प्ले में टॉप पर बीच में एक पिल शेप का कटआउट है. पीछे की तरफ कैमरा आइलैंड बिल्कुल iPhone 14 Pro जैसा है. आइए जानते हैं LeEco S1 Pro की कीमत और फीचर्स…

LeEco S1 Pro Specifications

LeEco S1 Pro में 60HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एलसीडी पैनल है. तस्वीरों में देखा जा सकता है, इसमें नोटिफिकेशन के लिए आईफोन का डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर है. फोन Unisoc T7150 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. फोन को को 4 GB / 6 GB / 8 GB RAM और 64 GB / 128 GB / 256 GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

LeEco S1 Pro Camera

LeEco S1 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर है. वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन का वजन सिर्फ 200gm है. वहीं बैटरी की बात करें तो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.

LeEco S1 Pro Price

LeEco S1 Pro चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. LeEco S1 Pro 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 899 युआन (10,897 रुपये) है. यह फोन सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है और लगता नहीं है कि फोन चीन से बाहर लॉन्च होगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें