Shivpal Yadav responsibility in SP: उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)ने 8 दिसंबर को अपनी पार्टी प्रसपा का विलय समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में कर दिया था. इसके बाद से ही चर्चा होने लगी थी कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने चाचा शिवपाल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, लेकिन एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
जिम्मेदारी को लेकर शिवपाल यादव दे चुके हैं सफाई
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) कई बार सफाई दे चुके हैं और कहा है कि उनका फोकस जिम्मेदारी से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने पर है. इसके साथ ही उन्होंने कई बार यह साफ किया है कि पार्टी में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जो जिम्मेदारी दी जाएगी वो उसको निभाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सबको जोड़ने का प्रयास है, ताकि बीजेपी को हराया जाए.
आजीवन सपा के साथ रहेंगे शिवपाल यादव
इसके साथ ही शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने यह भी कहा है कि अगर कोई जिम्मेदारी नहीं भी मिली, तब भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं समाजवादी परंपरा से हूं, जहां मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता.’
चाचा को जिम्मेदारी देने पर अखिलेश यादव की चुप्पी
चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को जिम्मेदारी देने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुप्पी साध रखी है. हाल ही में, सैफई में एक कार्यक्रम के दौरान जब अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल यादव को नई जिम्मेदारी देने बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इक पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. शिवपाल यादव को जिम्मेदारी देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा था, ‘अब तो चाचा साथ में आ गए हैं.’
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें