सुपर-12 के मुकाबले में पाक का सामना अफगानिस्तान से

एजेंसी ॥ दुबई
टी-20 world cup में शुक्रवार को सुपर-12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। दोनों अभी ग्रुप-2 की टॉप टीमें हैं। पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपनी दावेदारी पहले ही मजबूत कर ली है। इस मैच में जीत से उसका ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहना लगभग पक्का हो जाएगा। अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बन सकता है। स्कॉटलैंड पर 130 रनों की जीत से अफगानिस्तान का नेट रन रेट काफी बेहतर हो चुका है। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच आठ साल पहले हुआ था। अगर हालिया मुक़ाबलों की बात करें तो एशिया कप 2018 और वनडे वल्र्ड कप 2019 के मुकाबलों में पाकिस्तान को अंतिम ओवर में रोमांचक जीत हासिल हुई थी। पाकिस्तान को मालूम है कि टी20 में अफग़ानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। स्पिनरों के अलावा टीम के ओपनर हजरतुल्लाह जजई पर सबकी नजरें होंगी। उन्होंने UAE में ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान विपक्षी गेंदबाजों की काफी धुलाई की थी। पांच पारियों में उन्होंने तीन अर्धशतक की मदद से 186 की स्ट्राइक रेट के साथ 212 रन बनाए थे। उनका वर्तमान फॉर्म भी बेहतरीन है। उन्होंने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 गेंदों में 56 रन और स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मुक़ाबले में 30 गेंद पर 44 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक इस मैच में ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। वे स्पिनर्स को बहुत अच्छा खेलते हैं और अफगानिस्तान टीम में तीन-तीन क्वालिटी स्पिनर्स मौजूद हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 के एशिया कप में मलिक ने ही अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें