मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में एकबार फिर कोरोना की आहट सुनाई दे रही है। 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 19 संक्रमित भोपाल और इंदौर के ही हैं। प्रदेश के इन दोनों शहरों में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ डेंगू ने भी प्रशासन के लिए चिंता की स्थिति पैदा की है।
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता की स्धिति है और इससे मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है। पिछले 24 घंटे में एकबार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रहे हैं। भोपाल में जहां 11 कोरोना संक्रमित मिले तो इंदौर में आठ नए पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश के 20 में से भोपाल और इंदौर में 19 पॉजिटिव केस मिलने से दोनों जिलों में प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। 24 घंटे में अन्य एकमात्र केस धार जिले का है लेकिन शेष सभी जिलों में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या शून्य मिलने से वहां के प्रशासनिक अफसरों के लिए राहत का विषय है। वहीं, कोरोना से लड़कर स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 10 रही है। अभी प्रदेश में 108 एक्टिव केस बचे हैं।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें