केमिकल से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की समझ ने बचाई कई जान

देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मक्सी बायपास पर अचानक केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई और ट्रक ड्राइवर को पता भी नहीं चला. राहगीरों ने ड्राइवर को बताया कि ट्रक में पीछे आग लगी है. उस वक्त मौके पर ट्रैफिक ज्यादा था, ड्राइवर बहादूरी और समझदारी का परिचय देते हुए धधकते ट्रक को करीब आधा किलोमीटर तक ले गया और सुनसान जगह जाकर सड़क किनारे पार्क कर दिया.

वहीं सूचना पर नगर निगम की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची और ढाई घंटे से ज्यादा समय बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (यूपी 78 सीटी 2695) मुंबई से एक कंपनी से कैमिकल लेकर कानपुर जा रहा था. इस दौरान देवास में मंगलवार को मक्सी बायपास पर शाम करीब 4 बजे अचाकन ट्रक में आग लग गई. ट्रक के पीछे से धुआं उठने लगा और कुछ ही पल में आग की लपटे उठने लगी. ड्राइवर को इसका अहसास नहीं था.जब उसे पता चला तो वह भीड़भाड़ वाली जगह होने के कारण उसने ट्रक को रोका नहीं. लोगों के लाख कहने पर भी वह ट्रक छोड़कर नहीं भागा. बल्कि बहादुरी के साथ ट्रक को सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ा. हालांकि उसका साथी क्लीनर पहले ही ट्रक से कूद चुका था.ट्रक ड्राइवर जुबेर अहमद ने बताया कि वह कानपूर का ही रहने वाला है और ट्रक भी उसी का है. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें