Hair Conditioner benefits: बालों को हेल्दी और रेशमी बनाने के लिए लोग हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को ये सवाल परेशान करे रखता है कि क्या बालों में हेयर कंडीशनर लगाने से बाल झड़ने (Hair Fall) लगते हैं? आपको बता दें कि अगर समय पर हेयर फॉल कंट्रोल नहीं किया जाता, तो गंजेपन की समस्या भी आ सकती है. इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंत ने बारीकी से जानकारी दी है. उन्होंने इसके साथ ही हेयर कंडीशनर के इस्तेमाल का सही तरीका भी बताया.
क्या हेयर कंडीशनर लगाने से Hair Fall हो सकता है?
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंत ने बताया कि हेयर कंडीशनर से हेयर फॉल (बाल झड़ना) नहीं होता है. बशर्ते आपको हेयर कंडीशनर को बालों में सही तरीके से लगाना चाहिए. इससे बाल मुलायम, हाइड्रेट और हेल्दी बनते हैं. जिससे लंबे और घने बाल पाने में मदद मिलती है. आपको बता दें कि, बालों को गलत तरीके से लगाने के कुछ नुकसान हो सकते हैं. जो बालों की जड़ों को प्रभावित कर सकते हैं.
हेयर कंडीशनर लगाने का सही तरीका क्या है? – How to apply hair conditioner?
डॉ. आंचल पंत बताती हैं कि हेयर कंडीशनर को सिर्फ बालों के एंड्स यानी निचले हिस्से पर ही लगाना चाहिए. आपके बाल अगर बड़े हैं, तो बालों के निचले सिरे से लेकर बीच के हिस्से यानी बालों की दो तिहाई लंबाई तक ही इस्तेमाल करना चाहिए. बालों में कंडीशनर लगाने के बाद मोटे कंघे या उंगलियों से बालों को सुलझाएं. इसके बाद बालों को अच्छी तरह साफ पानी से धोएं. ध्यान रखें कि हेयर कंडीशनर को बालों की जड़ों (स्कैल्प) पर नहीं लगाना चाहिए. वहीं, ऑयली स्कैल्प और पतले बाल वाले लोग भी इसके इस्तेमाल से बच सकते हैं.
बालों में Hair Conditioner के फायदे – Hair Conditioner benefits
बालों में हेयर कंडीशनर लगाने से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जैसे-
- बालों को ड्राई होने से हेयर कंडीशनर बचाता है. क्योंकि यह बालों में डीप जाकर कंडीशनिंग करता है.
- हेयर कंडीशनर जब बालों को सॉफ्ट बना देता है, तो वह कम उलझते हैं. जिसके कारण आपके बाल कम गिरते हैं.
- हेयर कंडीशनर बालों को प्रोटीन, ऑयल और नमी के रूप में पोषण पहुंचाता है. जिससे बाल शाइनी दिखते हैं.
- अगर सही तरीके से हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाए, तो हेयर फॉल की समस्या खत्म हो सकती है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें