नई दिल्ली। टेलीविजन जगत की मशहूर
अभिनेत्री और डांसर सुधा चंद्रन ने हाल
ही में एक वीडियो साझा किया था जिसमें
वो पीएम मोदी से अपील करती नजर आ
रही थीं। सुधा चंद्रन ने वीडियो में पीएम
से अपील करते हुए कहा था कि
एयरपोर्ट पर उन्हें चेक इन और चेक
आउट करते समय कृत्रिम पैरों के बार
बार निकालने के लिए कहा जाता है
जिससे उन्हें परेशानी होती है। इस बार
उन्हें फिर रोका गया जिससे उन्हें
दिकत हुई। अब इस शिकायत के बाद
सीआईएसएफ ने उनसे माफी मांग ली है।
साथ ही उन्हें आश्वासन भी दिया है कि
आगे से उन्हें ऐसी किसी भी परेशानी का
सामना नहीं करना पड़ेगा। अब सुधा की
इस शिकायत के बाद से सीआईएसएफ
के एक आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के
जरिए एक ट्वीट किया गया है।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें