केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

बहादुरगढ़। हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। इस भीषण सडक़ हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, तो वहीं एक बच्चा घायल है। जबकि मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे हाईवे पर यह हादसा हुआ है। अर्टिगा कार में सवार लोग गुडग़ांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है। मौके पर पहुंचे जाच पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें