चीन: शेनयांग शहर स्थित रेस्टोरेंट में गैस विस्फोट, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

चीन के शेनयांग शहर में ताइयुआन स्ट्रीट स्थित एक रेस्टोरेंट में आज सुबह गैस विस्फोट हो गया। हताहत लोगों की संख्या अभी सामने नहीं आई है। बचाव कार्य जारी है। चीनी स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें गुरुवार सुबह इमारत में हुए विस्फोट के बाद के दृश्य दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में एक सड़क दिख रही है जो मलबे से भर गई है और एक सात मंजिला ऊंची इमारत विस्फोट के बाद बर्बाद हो गई है। जानकारी के अनुसार आस-पास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं और अधिकारियों द्वारा अभी तक विस्फोट में हताहत लोगों की पुष्टि नहीं की गई है। यह विस्फोट इस साल क्षेत्र में पहला धमाका नहीं है। पिछले महीने डालियान में एक रिहायशी इमारत में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें