मुंबई। अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड तथा इंजीनियरिंग एवं निर्माण के क्षेत्र में जाने-माने कारोबार सदन के स्मार्ट वल्र्ड एवं कम्युनिकेशन बिजनेस लार्सन एण्ड टुब्रो ने सरकार द्वारा आवंटित 5जी स्पैक्ट्रम पर मौजूदा 5जी ट्रायल के तहत 5जी आधारित स्मार्ट सिटी समाधानों के विश्लेषण के लिए पायलट परियोजना हेतु एक दूसरे के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियां आईओटी, वीडियो एआई टेक्नोलॉजी पर निर्मित 5जी यूज़ केस की जांच एवं सत्यापन करेंगी, पुणे में संचालित इस पायटल परियोजना के तहत लार्सन एण्ड टुब्रो के स्मार्ट सिटी प्लेटफॉर्म- फ्यूजऩ का उपयोग कर शहरीकरण की चुनौतियों को हल करने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। अभिजीत किशोर, चीफ एंटरप्राइज बिजनेस ऑफिसर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहाकि दूरंचार समाधान स्मार्ट एवं स्थायी शहरों की रीढ़ हैं। 5जी तकनीक के आगमन से शहरी विकास की सभी चुनौतियों को हल करने की दिशा में मार्ग प्रशस्त हुए हैं।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें