सूरत: गुजरात के सूरत जिले से सोमवार सुबह एक हादसे की खबर आई. वहां, कडोरदा इलाके के वरेली स्थित एक पैकेजिंग कंपनी में जबरदस्त आग लग गई है. इस घटना में दो मदजूदरों के मरने की खबर सामने आ रही है.
पुलिस ने बताया कि कडोडोरा इंडस्ट्रियल इलाके स्थित इकाई से 70 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और घटना में कुछ कर्मचारी झुलस भी गए हैं. बचाव अभियान अब भी जारी है.
कडोडोरा के पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल ने बताया कि ‘वीवा पैकेजिंग कम्पनी’ में तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी. आग इकाई की पहली मंजिल पर लगी और तुंरत ही दूसरे मंजिलों पर भी फैल गई. इमारत के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें