आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगी तो दोनों ही टीम जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करने का प्रयास करेंगी. हालांकि मुकाबला इतना आसान होने वाला नहीं है क्योंकि कागजों पर दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आती हैं
टूर्नामेंट के दूसरे लेग के दौरान कोलकाता ने टूर्नामेंट में जबर्दस्त वापसी की है. शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर टीम को शानदार शुरुआत दिलाते आ रहे हैं. वहीं, दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन भी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. दिल्ली क्वालीफायर-1 में चेन्नई के हाथों परास्त होने के बाद क्वालीफायर-2 खेलेगी जबकि कोलकाता ने एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है
दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा ही भारी नजर आता है. कोलकाता ने दिल्ली को 15 बार हराया है जबकि दिल्ली कैपिटल्स केवल 11 बार ही जीत दर्ज कर पाई है. इस दौरान एक मैच टाई हो गया था जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की थी. क्या दिल्ली की टीम बुधवार को अपने रिकॉर्ड में सुधार कर फाइनल में प्रवेश कर पाएगी. ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन एक बात तय है कि दूसरे क्वालीफायर के दौरान फैन्स को काफी मजा आने वाला है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें