Gold, Silver Rate Update, 24 June 2021: सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. सोना एक बार फिर 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया है. चांदी भी आज 400 रुपये प्रति किलो तक सस्ती है.
MCX Gold: इस हफ्ते सोना 47,000 के आस-पास आकर टिक गया है. पूरे हफ्ते ही सोने ने एक बेहद छोटे दायरे में कारोबार किया है. बुधवार को सोना बिल्कुल फ्लैट होकर बंद हुआ, आज इसमें 160 रुपये की गिरावट दिख रही है और ये 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है.
इस हफ्ते सोने की चाल (21-25 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47074/10 ग्राम
मंगलवार 47011/10 ग्राम
बुधवार 47072/10 ग्राम
गुरुवार 46900/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने का भाव (14-18 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48523/10 ग्राम
मंगलवार 48424/10 ग्राम
बुधवार 48506/10 ग्राम
गुरुवार 46958/10 ग्राम
शुक्रवार 46728/10 ग्राम
दो हफ्ते पहले सोने की चाल (7-11 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 49143/10 ग्राम
मंगलवार 49127/10 ग्राम
बुधवार 49124/10 ग्राम
गुरुवार 49198/10 ग्राम
शुक्रवार 48903/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9300 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: बुधवार को चांदी वायदा 400 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ बंद हुआ था. लेकिन आज इसमें 400 रुपये की गिरावट दिख रही है, यानी चांदी में भी बीते दो दिनों में भाव नहीं बदले हैं. चांदी वायदा इस समय 67500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 67762/किलो
मंगलवार 67515/किलो
बुधवार 67932/किलो
गुरुवार 67500/किलो (ट्रेडिंग जारी)
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें