SBI Alert! देश के सबसे बड़े बैंक ने कस्टमर्स को किया अलर्ट, आज 40 मिनट तक नहीं कर पाएंगे ये काम

नई दिल्ली: SBI Alert: देश के लीड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर है. बैंक की कुछ सेवाएं 20 जून यानी आज बाधित रहेंगी. ऐसे में अगर आपने आज ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े काम की प्लानिंग की है तो पहले कन्फर्म कर लें. वरना आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. बैंक ने ट्वीट कर के ये जानकारी दी है. इसके अनुसार मेंटेनेंस की वजह से कल 40 मिनट तक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधा भी प्रभावित रहेगी.

बैंक ने किया ट्वीट
बैंक की तरफ ट्वीट करके कहा गया है, ‘हम बैंकिंग अनुभवों बेहतर बनाने के लिए 20 जून को 1 बजे से 1:40 तक मेंटेंनस का काम करेंगे. जिसकी वजह से इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधाएं बाधित रहेंगी.’

We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better banking experience.#InternetBanking #YONOSBI #YONO #ImportantNotice pic.twitter.com/vW41S6HhxW

पहले भी हुआ है ऐसा
गौरतलब है कि पिछले महीने मेंटेनेंस की वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डिजिटल बैंकिंग प्लेटफाॅर्म के साथ-साथ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधाएं बाधित हुई थी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है. मौजूदा समय में बैंक के देशभर में 22,000 हजार से ज्यादा ब्रांचेज हैं. 31 दिसंबर 2020 तक 85 मिलियन उपभोक्ता इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ ले रहे हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें