MP: क्राइम ब्रांच में बड़ी फेरबदल, DIG इरशाद वली ने की थोकबंद पोस्टिंग

भोपाल: भोपाल क्राइम ब्रांच में बड़े फेरबदल की खबर आई है. 8 जून को पदस्थापना आदेश जारी कर DIG इरशाद वली ने थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया. वहीं 47 नए पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच भेजा गया.

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच लंबे समय से कोई बड़ी वारदात का खुलासा करने में नाकाम रहा था, जिसके चलते ये बड़ी सर्जरी की गई. पिछले दिनों क्राइम ब्रांच से जुड़ी रेमडेसिविर कालाबाजारी के मामले में लेनदेन की खबरें आई थी. जिसमें दो सब इंस्पेक्टर निलंबित किए गए थे.

बता दें कि बीते दिनों में शहर में वाहन चोरी और ऐसी कई वारदातें सामने आईं. जिनपर अंकुश लगाने और खुलासा करने में क्राइम ब्रांच नाकाम रही.अपराधों को ना रोक पाने के चलते क्राइम ब्रांच में थोकबंद पोस्टिंग हुई.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें