MP: 978 स्टाफ नर्स की हुई नियुक्ति, कोरोना से लड़ाई में मिलेगी मदद

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती के बाद संक्रमण की रफ्तार में कमी आ गई है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का अभी आना बाकी है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को राज्य के सभी चिकित्सलायों के लिए 978 स्टाफ नर्स की नियुक्तियां की गईं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक जिन 978 स्टाफ नर्स की नियुक्तियां की गईं हैं, वे सभी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों से जी. एन. एम. की ट्रेनिंग पास कर चुकी छात्राएं हैं.

इन सभी की नियुक्तियां ऑफलाइन काउंसलिंग के बाद विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े पदों के लिए की गई है. वहीं, इन नर्सों को कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. जल्द ही इनके लिए यह ट्रेनिंग भी शुरू कर दी जाएगी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें