भोपाल: कोरोना संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिसकी वजह से प्रदेश में कई तरह की पाबंदियां भी लागू हैं. इसका सबसे बुरा असर रोज कमाकर खाने वाले मजदूरों पड़ा है. क्योंकि निर्माण कार्य बंद होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. ऐसे लोगों को को दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज निर्माण श्रमिकों के खाते में 1000-1000 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे.
मुख्यमंत्री निर्माण कर्मियों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए 112.813 करोड़ की राशि डालेंगे. इसके लिए दोपहर 3:30 पर एक वर्चअल कार्यक्रम भी रखा गया है. मुख्यमंत्री शिवराज की इस पहल का लाभ 11 लाख 28 हजार 130 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मिलेगा.
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से स्ट्रीट वेंडर के खाते में भी 1000-1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी. स्ट्रीट वेंडर के खाते में यह राशि अप्रैल में भेजी गई थी. इसके अलावा शिवराज सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को तीन महीने का राशन भी मुफ्त में दे रही है.
इधर, कोरोना कर्फ्यू का असर प्रदेश में भी दिखने लगा है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 11 जिलों में 10 से भी कम मरीज मिले हैं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें