Maruti Suzuki की कार की जगह Share खरीदते तो आज करोड़पति होते, 5300 परसेंट मिला रिटर्न

नई दिल्ली: Maruti Share Return: साल 2003 का समय था, जब सरकार ने Maruti Suzuki Limited या उस समय के Maruti Udyog Limited में अपनी 25 परसेंट हिस्सेदारी बेची थी. 9 जुलाई 2003 को Maruti Suzuki की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. शेयर अपने पहले ही दिन अपने इश्यू प्राइस से 32 परसेंट ऊपर 164 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि शेयर की लिस्टिंग 125 रुपये पर हुई थी.

ये वो दौर था जब ऑटो सेक्टर में मारुति का दबदबा था. 2000-2008 के दौर में मारुति 800 की कीमत 2.5 लाख के करीब हुआ करती थी. ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने 2.5 लाख रुपये की मारुति 800 कार खरीदी और ऐसे भी लोग होंगे जिन्होंने मारुति के शेयर खऱीदे होंगे. अब हम यहां पर ये तुलना करने जा रहे हैं कि जिसने कार खरीद और जिसने मारुति के शेयर खरीदे आज की तारीख में उस 2.5 लाख रुपये की क्या वैल्यू होगी.

A) जिसने Maruit 800 कार खरीदी
साल 2003
कीमत 2.5 लाख रुपये

कार एक Depreciating Asset है. यानी ऐसी संपत्ति जिसकी कीमत वक्त के साथ गिरती जाती है. साल 2003 में खरीदी गई Maruti 800 की आज 2021 में कीमत 50,000-60,000 रुपये के आसपास होगी. यानी करीब 2 लाख रुपये कीमत कम हो चुकी है.

B) जिसने Maruti के शेयर खरीदे

अब जिन लोगों ने मारुति की कार खरीदने की बजाय 2.5 लाख रुपये की रकम से मारुति के शेयर खरीदे. मान लीजिए 125 रुपये के भाव पर ये शेयर खरीदे गए. यानी कुल 2000 शेयर मिले होंगे. अब आज कल शेयर बाजार में Maruti Suzuki के शेयर की कीमत 125 रुपये से बढ़कर अब 6750 रुपये हो गई है. हालांकि मारुति का शेयर 10,000 रुपये की ऊंचाई भी अपनी लाइफटाइम में छू चुका है.

अगर हम आज के शेयर भाव पर देखें तो 2000 शेयर की कुल वैल्यू होगी (6750×2000) 1.35 करोड़ रुपये. यानी अगर उस वक्त जिसने 2.5 लाख रुपये की मारुति 800 न खरीदकर उसके शेयर खरीदे होते तो आज उनके पास 1.35 करोड़ रुपये होते. यानी पूरे 5300 परसेंट का रिटर्न मिलता.

2003 में मारुति के शेयर खरीदे
कुल निवेश 2.5 लाख रुपये
1 शेयर की कीमत 125 रुपये
कुल शेयर मिले 2000 शेयर
आज शेयर की कीमत 6750 रुपये
आज कुल वैल्यू 6750 रुपये x 2000 शेयर
= 1.35 करोड़ रुपये
Maruti Suzuki के शेयर ने 125 रुपये से शुरुआत की और 2017 में 10,000 रुपये की ऊंचाई तक भी पहुंचा, यानी 14 साल में मारुति के शेयर ने 8000 परसेंट का रिटर्न भी दिया. अगर 10,000 रुपये की ऊंचाई पर शेयरों की वैल्यू कैलकुलेट करें तो आज उसकी कुल वैल्यू होगी पूरे 2 करोड़ रुपये (10,000 रुपये x 2000 शेयर = 2,00,00,000).


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें