Coronavirus Data India: कोरोना का कहर जारी, लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा केस; इतने मरीजों की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) का कहर जारी है. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. वहीं लगातार दूसरे दिन 4000 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हांलाकि दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के बड़े शहरों में संक्रमण के आंकड़ों में तो गिरावट दिखी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 4,03,738 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसी दौरान 3,86,444 लोग कोरोना को हरा कर ठीक भी हुए हैं. वहीं इसी दौरान देश में कोरोना की वजह से 4,092 लोगों की मौत हुई.

मंत्रालय ने बदली रणनीति

बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के 37,36,648 एक्टिव केस (Active Cases) हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी राष्ट्रीय नीति में बदलाव किया है.

नई नीति के तहत अब कोविड हेल्थ फैसिलिटी में बिना पॉजिटिव रिपोर्ट के भी मरीज को भर्ती किया जा सकेगा. नई नीति के मुताबि​क किसी भी मरीज को ऑक्सीजन और दवा देने से मना नहीं किया जाना चाहिए, भले ही वो अलग शहर का ही क्यों ना हो.

देश का कोरोना बुलेटिन

इस बीच देश में कुल कोरोना केस का आंकड़ा 2,22,96,414 हो गया है. वहीं अभी तक 1,83,17,404 लोग कोरोना को हरा कर सामान्य जिंदगी में लौट आए हैं. इस आंकड़े के साथ देश में कोरोना डेथ टोल की बात करें तो वो अब 2,42,362 पहुंच गया है. इसी तरह देश में अब तक 16,94,39,663 लोगों को जिंदगी का टीका यानी कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.

6 मई को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4,12,262 नए मामले सामने आए थे. जबकि संक्रमण से 3980 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 मई शुक्रवार को भारत में लगातार दूसरे दिन 4,12,000 से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए थे. बीते शनिवार यानी 8 मई को देश में लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले थे और इसी तरह मरने वालों का आंकड़ा 8 मई को 4187 था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें