MP में बढ़ा Lockdown! CM शिवराज से बैठक के बाद निर्णय, इन जिलों में शादियों पर भी लगी रोक

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की. CM ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि जिन भी जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है, उन जिलों में सख्त Lockdown लगाया जाए. CM की मीटिंग के बाद ही कई जिलों के अधिकारियों ने इलाके में पाबंदियां लगा दीं. कई जिलों में तो शादियों पर भी पांबदी लगा दी गई है.

इन जिलों में शादियों पर लगी पाबंदी
भोपाल और इंदौर जिले में शादियों पर रोक के बाद दो अन्य जिलों में भी शादियों पर रोक लगा दी गई. रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने निर्देश जारी करते हुए जिले में आगामी 7 मई तक सभी वैवाहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी. जिले में 7 मई तक ही लॉकडाउन भी रहेगा. बड़वानी जिला कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले निर्देश जारी करते हुए 1 मई से शादियों पर रोक लगाई थी. जिसमें बदलाव करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में अब 6 मई से शादियां नही होंगी. साथ ही यहां 10 मई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा.

इन जिलों में बढ़ा Lockdown
बड़वानी व रायसेन के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया.

राजगढ़ में 7 मई तक लॉकडाउन रहेगा
मुरैना में 7 मई तक लॉकडाउन रहेगा
धार में 10 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा
छतरपुर में 7 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया गया
किन सेवाओं को रहेगी छूट

मेडिकल दुकानें पूर्ण रूप से संचालित होंगी
जहां शादियां होंगी वहां 10 मेहमानों की अनुमति
अति आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं
किराना और सब्जियों की होम डिलीवरी हो सकेगी
दूध की दुकानें खुली रहेंगी
ये सुविधाएं रहेंगी बंद

अंतरराज्यीय सीमाएं बंद रहेंगी
ऑटो और चार पहिया वाहनों पर पाबंदी
अनावश्यक सड़कों पर घूमने पर प्रतिबंध
सभी जिलों में कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पाबंदियां लगाई गई हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें