IPL 2021: David Warner से तेजी से नहीं बने रन, तो पिच पर ही पकड़ लिया अपना सिर

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) को 7 विकेट से करारी मात दी. लेकिन इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बेहतरीन हाफ-सेंचुरी मारी. हालांकि मैच में एक समय वॉर्नर काफी परेशान भी नजर आए थे.

बीच मैदान में छटपटाए वॉर्नर
वॉर्नर (David Warner) ने इस मैच में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 गेंदों में 57 रनों की एक धीमी पारी खेली. वॉर्नर को इस मैच में कई बार रनों के लिए काफी संघर्ष करते हुए देखा गया. दरअसल हैदराबाद की पारी के 15वें ओवर में लुंगी एनगिडी की एक गेंद पर वॉर्नर ने पीछे शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे और गेंद खाली निकल गई. इसके बाद वॉर्नर बीच मैदान में ही अपना सिर पकड़ छुका कर बैठ गए.

10000 क्लब में शामिल हुए वॉर्नर
इस मैच में वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में अपने 10000 रन भी पूरे कर लिए. ऐसा करते ही वॉर्नर (David Warner) एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. ये क्लब टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों का है. वॉर्नर से पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और पाकिस्तान के शोएब मलिक कर चुके हैं. गेल के नाम 13839 रन हैं, जबकि पोलार्ड के नाम 10694 रन और वहीं मलिक ने 10488 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं वॉर्नर ने इसी मैच में आईपीएल में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं.

सीएसके ने जीता मैच
मैच की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए. उनकी ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 57 और मनीष पांडे ने 61 रनों की पारी खेली. जवाब में सीएसके के रुतुराज गायकवाड के 75 और फाफ डु प्लेसिस के 56 रनों की बदौलत सीएसके ने आसानी से इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें