नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 14वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से 15 अप्रैल को थोड़ी राहत मिली थी. गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. इससे दो सप्ताह पहले, गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 को पेट्रोल 16 पैसे जबकि डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ था.
16 दिनों में ही 04.74 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
इस समय देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) हो रहे हैं। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि, पिछले दिनों कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं. इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. हालांकि, बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 किस्तों में बढ़ोतरी हुई थी. उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया था.
16 दिनों में 4.52 रुपये महंगा हुआ था डीजल
बीते फरवरी में ही पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया था. उस महीने के 16 दिनों में ही इसकी कीमत 4.52 रुपये बढ़ गई थी. नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े. लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था. हालांकि, मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन कटौती हुई. इस वजह से यह 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें