भोपाल: मध्य प्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा में 1 मई से वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. यहां पर आप अपनी कार से आइए और उसी में बैठे-बैठे ही टीका लगवाइए. वैक्सीनेशन की यह ड्राइव रोजाना शाम 6 से रात 9 बजे तक चलेगी. जहां हर दिन 18 वर्ष से अधिक उम्र के 300 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
लोगों को टीका लगवाने के लिए मप्र पर्यटन निगम, स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के साथ मिलकर यह अवेयरनेस ड्राइव शुरू करेगा. आपको बता दें कि 80 हजार स्क्वायर फीट में बने प्रदेश के पहले ड्राइव इन सिनेमा की शुरुआत जनवरी 2021 में हुई थी.
एक बार में 100 गाड़ियों को दी जाएगी एंट्री
होटल लेकव्यू रेसिडेंसी के मैनेजर केएल पटेल ने बताया कि एक दिन में 100 कारों को एंट्री दी जाएगी. इस दौरान कार में जितने लोग सवार होंगे उनका वैक्सीनेशन हो सकेगा. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें 30 मिनट स्वयं की गाड़ी में ही डॉक्टर्स की निगरानी में बैठना पड़ेगा. इसके बाद उनसे कुछ डिटेल्स भरवाई जाएगी, फिर वो जा सकेंगे.
इधर, टीकाकरण के लिए इंदौर शहर की तरफ से भी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. यहां पर टीकारण के लिए दो ड्राइव थ्रू कोविड टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं. नगर पालिका निगम ने प्राइवट लैब के साथ मिलकर नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान पर ड्राइव थ्रू फ़ेसिलिटी सेंटर तैयार किए हैं. ख़ास बात यह है की यह टेस्टिंग सेंटर टोल प्लाज़ा सिस्टम की तर्ज़ पर काम करेंगे, पहले एक लिंक के ज़रिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर क्यू आर कोड जनरेट होगा. कार चालक इस क्यू आर कोड के ज़रिए वाहन से बाहर निकले बग़ैर टेस्टिंग करवा सकेंगे.
एडवांस रजिस्ट्रेशन होने पर सैंपलिंग में महज़ 3 मिनट का समय ही लगेगा जबकि 24 घंटे के भीतर मोबाइल मैसेज के ज़रिए रिपोर्ट सम्बंधित को भेज दी जाएगी. दो पहिया और तीन पहिया वाहन चालकों को भी इसी प्रक्रिया के तहत शामिल कर कम समय में टेस्टिंग की व्यवस्था प्रदान की गई है. मंगलवार से ड्राइव टेस्टिंग सेंटर शुरू कर दिए जाएंगे. क्षमता को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे में अधिकतम 2 हज़ार लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जबकि 2 हज़ार से अधिक रजिस्ट्रेशन होने पर बाक़ियों को अगले दिन का समय दिया जाएगा. यहां 700 रुपए के शुल्क में सुरक्षित तरीके से कोविड टेस्ट भी किया जाएगा.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें