Vaccine को लेकर अपनों की बेरुखी से परेशान China, लोगों को लुभाने के लिए हर रोज पेश कर रहा नए-नए Offer

बीजिंग: चीन (China) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर उसके अपने ही विश्वास नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि वैक्सीनेशन रेट बढ़ाने के लिए वो तरह-तरह के तरीके आजमाने पर मजबूर है. चीनी वैक्सीन शुरुआत से ही सवालों के घेरे में है. कई देशों ने उसकी वैक्सीन के इस्तेमाल से इनकार कर दिया है. बीजिंग को उम्मीद थी कि वैक्सीनेशन डिप्लोमेसी (Vaccine Diplomacy) के जरिए वो दुनिया पर अपना प्रभाव कायम कर पाएगा, लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का यह सपना पूरी तरह बिखर गया है. हालात ये हो चले हैं कि चीन के अपने नागरिक ही उसकी वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं.

मिल रहे हैं Free Eggs
टीका लगवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए चीन ने अब नई-नई तरकीबें खोजनी शुरू कर दी हैं. यहां अब वैक्सीन लगवाने वालों को मुफ्त अंडे और शॉपिंग कूपन या फिर किराने के सामान में छूट जैसे लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया जाए. उसका लक्ष्य जून तक देश की 56 करोड़ आबादी को टीका देने का है. इसलिए लोगों को आकर्षित करने के लिए हर रोज नए-नए ऑफर दिए जा रहे हैं.

Experts ने दिया ये तर्क

चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने की वजह से लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इस वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते. हालांकि, चीनी वैक्सीन को लेकर जिस तरह का खौफ दुनियाभर में है, उसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि चीनी नागरिकों को भी अपनी वैक्सीन पर विश्वास नहीं है. उधर, कम्युनिस्ट सरकार का दावा है कि वो वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेगी. उसका कहना है कि हर दिन लाखों लोगों को टीका दिया जा रहा है और अकेले 26 मार्च को ही एक दिन में 61 लाख वैक्सीन लगाई गई थीं.

5 Vaccine हो रहीं इस्तेमाल
चीन में फिलहाल पांच वैक्सीन इस्तेमाल की जा रही हैं. ये वैक्सीन 50.7 प्रतिशत से लेकर 79.3 प्रतिशत तक असरदार हैं. उधर, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के टॉप इम्यूनोलॉजिस्ट वांग हुआकिंग का कहना है कि चीन अगर हर्ड इम्यूनिटी पाना चाहता है, तो उसे अपनी कम से कम 1 अरब आबादी को टीका देना पड़ेगा. अप्रैल के शुरुआती डेटा के मुताबिक, चीन में 3.4 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन की दोनों खुराक लग पाई हैं जबकि 6.5 करोड़ लोगों को अभी टीके की पहली खुराक ही दी गई है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें