इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर मुश्किलों में है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के क्रिकेट टूर के लिए चुना गया एक पाक खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus test) में पॉजिटिव पाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पीसीबी ने दी जानकारी
पीसीबी (PCB) ने इन दौरों के लिए चुने गए क्रिकेटर्स की कोविड-19 टेस्ट (COVID-19 Test) कराई और कहा, ‘एक खिलाड़ी को छोड़कर टीम के सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं.’ नेगेटिव आने वाले 34 खिलाड़ी गुरुवार को लाहौर (Lahore) में जमा होंगे और शुक्रवार से ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा जो 26 मार्च को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने तक जारी रहेगा.
खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा कि उसका गुरुवार को एक और कोविड टेस्ट कराया जाएगा और अगर इसमें वह नेगेटिव आता है तो वह लाहौर (Lahore) जाएगा और 2 दिन तक क्वारंटीन (Quarantine) में रहेगा जिसके बाद फिर उसकी जांच होगी.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें