जब Jackie Shroff को शूटिंग में कुत्ते ने काटा, खुद सुनाई आपबीती

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के करियर की यादगार फिल्मों में शुमार ‘तेरी मेहरबानियां’ (Teri Meherbaniyan) आज भी अपने डॉग के किरदार के लिए याद की जाती है. यह फिल्म सालों बाद भी डॉग लवर्स की फेवरेट फिल्म है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के सेट पर डॉग के साथ शूटिंग के दौरान लीड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ एक हादसा हुआ था. जिसके बाद से आज तक वह एक काम करने से तौबा किए बैठे हैं.

मजेदार अंदाज में सुनाया किस्सा
यह बात उस समय सामने आई जब सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) का एक प्रोमो वीडियो वायरल हुआ. शो के सेट पर जल्द ही जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) नजर आएंगे. वह सभी के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. इसी बीच वह कई किस्से शेयर करते नजर आएंगे. सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो…

फिल्म का रियल स्टार था मोती
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि जैकी उस किस्से को याद कर रहे हैं जब उन्हें कुत्ते ने काट लिया था. शो पर जैकी ने फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में अपने को स्टार डॉगी को लेकर भी कई मजेदार बातें शेयर कीं. वीडियो में जैकी बता रहे हैं कि उसके पास एक एसी वैन थी, शूटिंग को लेकर भी उसका फिक्स टाइम था… मोती हमारा. तभी शूटिंग की जाती थी जब वो आता था. जैकी के अनुसार फिल्म का रियल स्टार जाहिर तौर पर मोती ही था.

डॉग लवर्स से कही ये बात
अपने अनुभव पर आगे बात करते हुए जैकी ने कहा, ‘जितने भी आस पास डॉग लवर हैं, बहुत अच्छी बात है. मैं भी हूं लेकिन दूर से हूं. मैं बहुत सी चीजें करता हूं मगर मैं उनके साथ चिपक नहीं सकता हूं बस. क्योंकि उसने मुझे एक बार काटा था. इसमें उसकी भी गलती नहीं मेरी भी नहीं थी. मैं कुर्सी पर बैठने जा रहा था, वो उस पर सो रहा था, उसे लगा कुछ मेरे ऊपर आ रहा और उसने मुझे काट लिया, दो बार.’

जानवरों से है प्यार, ये देख टूटता है दिल
ऐसा नहीं कि जैकी को जानवरों से प्यार नहीं है, अपनी बात को साफ करते हुए जैकी ने आगे बताया, ‘मुझे जानवरों से बेहद प्यार है, लेकिन मैं साथ में नहीं सोता हूं और मैं जब देखता हूं कि कुत्ते के छोटे बच्चे सड़क पर हैं, गाड़ियां जा रहीं आजू बाजू किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. तो मेरा दिल टूट जाता है.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें