नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में दोबारा मां बनने को लेकर सुर्खियों में छाई हैं. उन्होंने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद अब करीना फिर से एक्टिव हो रही हैं. बीते दिनों अपने छोटे बेटे की तस्वीर शेयर करके उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया था. वहीं अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी वजह हैं उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan). दरअसल हमेशा पैपराजी को देखकर पोज देने वाले तैमूर इस बार कुछ ऐसा कर बैठे हैं जो देखकर लोग हैरान हैं.
पैपराजी देख चिल्लाए और फिर लगी चोट
इस वीडियो में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कार से उतरती दिख रही हैं. सामने पैपराजी को देख करीना पोज देने लगती हैं वहीं पीछे से कार से उतरने वाले उनके बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) पैपराजी को देखकर गुस्से से चिल्लाते हुए दौड़ लगाते हैं. बिना देखे पीछे भागने के कारण वो शीशे के दरवाजे से टकरा गए और उन्हें चोट लग गई. देखिए ये VIDEO…
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
तैमूर के टकराने के बाद मां करीना उन्हें संभालती हैं. लेकिन अब ये वीडियो देखने वाले लोग यहां तैमूर की चोट की चिंता कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि मां फोटो खिंचवाने में बिजी हैं और तैमूर का सिर फूट गया, तो कोई तैमूर की चोट को लेकर चिंतित नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर तैमूर ये वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो गया है.
इसे भी पढ़ें: Salman Khan की Ex-Girlfriend Somy Ali का 14 साल की उम्र में हुआ था रेप, चौकीदार ने भी किया मॉलेस्ट
कहां गई थीं करीना
बता दें कि करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर की बेटी समायरा का 16वां जन्मदिन मनाने के लिए उनके घर पहुंची थीं. इस दौरान उनके बड़े बेटे तैमूर भी उनके साथ गए थे. करीना ने भांजी समायरा की बर्थडे पार्टी में सी ग्रीन रंग की ड्रेस पहनी थीं तो वहीं बेटे तैमूर ने नीले रंग की शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं. दोनों ने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें