Atum 1.0 मचा रही है धमाल, महज 7 रुपये में कीजिए 100 किलोमीटर का सफर

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. महंगाई की वजह से आम आदमी की जिंदगी मुहाल हो रही है. लगातार जेब पर बढ़ते बोझ की वजह से आम आदमी अब पेट्रोल-डीजल का विकल्प तलाश रहा है. ऐसे वक्त में Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि Atum 1.0 से 100 किलोमीटर का सफर महज 7 रुपये में पूरा किया जा सकता है.

1/5
Atum 1.0 की धूम
Atum 1.0 e Bike
हैदराबाद की व्हीकल स्टार्ट-अप Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने Atum 1.0 को बनाया है. कंपनी का दावा है कि बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल की कीमत दोनों से Atum 1.0 बड़ी राहत दिलाएगी.

2/5
बहुत सस्ता है Atum 1.0 का सफर
Atum 1.0 Very Economic
Atumobile प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक Atum 1.0 की बैटरी महज 4 घंटों में चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है. फुल चार्ज होने में महज 7-8 रुपये का खर्चा ही आता है. कंपनी बैटरी की 2 साल की गारंटी भी दे रही है.

3/5
कैसे करें बुकिंग
How to Book Atum 1.0
Atum 1.0 को कंपनी के आधिकारिक पोर्टल atumobile.co के जरिए बुक किया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद से अब तक 400 से ज्यादा बुकिंग भी हो चुकी हैं. कंपनी का दावा है कि अब डिलीवरी का काम भी शुरू हो गया है.

4/5
Atum 1.0 की कीमत और फीचर्स
Atum 1.0 Cost and Features
इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 का बेस प्राइस 50,000 रुपये रखा गया है. इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर इस बाइक की गति को बेहद कम रखा गया है. Atum 1.0 में आरामदायक सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एलईडी हेडलाइट, इंडीकेटर्स और टेल लाइट भी दी गई है.

5/5
ई बाइक RV400 से है मुकाबला
Atum 1.0 Competitor Revolt RV400
Atum 1.0 का मुकाबला Revolt की RV400 बाइक से माना जा रहा है. RV400 पूरी तरह स्मार्ट बाइक है और आपके फोन से कनेक्ट रहती है. नजदीकी स्वैप स्टेशन का पता भी ये बाइक दिखाती है जहां से आप बैटरी बदल सकते हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें