सिक्किम. भारत-चीन सीमा के पास नाथू-ला दर्रे (Nathu la Pass) में ऊंची चोटी पर बर्फबारी होने की वजह से पर्यटक फंस गए. खराब मौसम और विषम परिस्थितियों के बावजूद भारतीय सेना (Indian Army) के बहादुर जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पर्यटकों को बचाया और उनके रहने, खाने व इलाज की व्यवस्था कराई. भारतीय सेना द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 447 पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया.
55 वाहन फंसे
भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भारी बर्फबारी (Snowfall) और बर्फीले तूफान की वजह करीब 155 वाहन फंस गए. नाथू ला – गंगटोक मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर ऊंचाई पर वाहन फंसे थे. इसी दौरान हिमस्खलन होने लगा. पर्यटकों की जान पर बन आई, इस दौरान सेना ने तुरंत मोर्चा संभाला और पर्यटकों को सेना के वाहनों से बाहर निकाला गया.
26 लोग अस्पताल में भर्ती
बर्फीली चोटी से रेस्क्यू के बाद पर्यटकों को 17 माइल मिलिट्री कैंप की बैरक में रखा गया. सभी पर्यटकों के रहने खाने की व्यवस्था की गई. सेना के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ लोग घायल भी हुए हैं, 26 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें