Madhya Pradesh Job: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 13206 पदों पर निकली वैकेंसी

भोपालः Nehru Yuva Kendra Jobs: नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) ने सत्र 2021-22 के लिए वालंटियर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया. उन्होंने नेशनल यूथ कोर प्रोजेक्ट्स (National Youth Core Projects) के लिए मेधावी युवा उम्मीदवारों से भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. संगठन द्वारा इस सत्र में कुल 13,206 वालंटियर के पदों को भरा जाना है, जिसके लिए 623 केंद्रों के हर ब्लॉक पर दो वॉलंटियर को तैनात किया जाएगा.

महत्तवपूर्ण तारीख (NYKS Important Dates)
आवेदन शुरू (NYKS Application Starts)- 5 फरवरी 2021
आवेदन की आखिरी तारीख (NYKS Last Date for Application) – 20 फरवरी 2021
रिजल्ट की तारिख (NYKS Result Date)- 15 मार्च 2021
चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तारीख तय करने के लिए DM और DC की उपलब्धता को देखते हुए चयन समिति की मीटिंग की तारीख – 25 फरवरी से 8 मार्च 2021 के बीच

वैकेंसी (NYKS Vacancy Detail)
वालंटियर के कुल खाली पद (NYKS Vacant Post) – 13,206

योग्यता (NYKS Eligibility)

  • 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य (10th Pass can Apply)
  • किसी संस्था में नियमित क्लास अटेंड करने वाले छात्र योजना के लिए पात्र नहीं रहेंगे. प्राइवेट पढ़ाई करने वाले छात्र या अनियमित क्लास अटेंड करने वाले छात्र ही आवेदन के योग्य रहेंगे.

उम्र (NYKS Age Limit)
1 अप्रैल 2021 तक आवेदक की आयु 18 से 29 साल के बीच होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया (NYKS Selection Process)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदक को सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी (Real Documents) के साथ फोटोकॉपी भी लाना होगा. उन दस्तावेजों के साथ ही आपको अपना आवेदन पत्र भी देना होगा. आगे के लिए सेलेक्ट होने पर आपको अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी रखना होगा.

कहां मिलेगी जानकारी (NYKS Selection Information)
उम्मीदवारों को चयन के लिए इंटरव्यू की डिटेल ई-मेल (E-mail), एसएमएस (SMS) और व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए मिलेगी.

कहां करें आवेदन (Where to Apply NYKS)
आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नेहरू युवा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर 5 फरवरी से 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास आधार कार्ड (Aadhar Card), ई-मेल (E-mail) आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी चीजें होना भी अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट nyks.nic.in पर क्लिक करें.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें