भोपाल: नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज इंजीनियर्स (NCCOEEE) के आह्वान पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेशभर के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान अस्पताल, वाटर सप्लाई और अदालत जैसी इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बिजली खराब होने पर ठीक नहीं की जाएगी. ऐसे में अगर आपके के मोहल्ले की बिजली खराब होती है, तो आज आपको परेशान उठानी पड़ सकती है.
60 हजार लोगों की नौकरी पर खतरा
प्रदेश के बिजली कंपनियों में 30 हजार नियमित, 24 हजार आउटसोर्स और 6 हजार संविदा अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं. लेकिन बिजली कंपनियों के निजीकरण के फैसले से इनकी नौकरी खतरे में पड़ गई है. जिसकी वजह से कंपनी के कर्मचारियों ने आज काम नहीं करने का फैसला लिया है.
इन मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं कर्मचारी
1- प्रस्तावित विद्युत सुधार बिल 2021 वापस लिया जाए.
2- वितरण कंपनी के निजीकरण को वापस लेकर, प्राइवेट लाइसेंसी एवं फ्रेंचाइजी खत्म की जाए.
3- पूरे देश मे बिजली के उत्पादन, वितरण कंपनियों का केरल व हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड की तरह एकीकरण किया जाए.
4- नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए.
5- संविदा कर्मियों का नियमितीकरण व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का तेलंगाना शासन की तरह संविलियन किया जाए.
6 – नई भर्तियां निकालकर नियमित नियुक्तियां की जाए.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें