एथलीट Sudha Singh समेत 6 खिलाड़ियों को Padma Shri Award, किसी क्रिकेटर का नाम शामिल नहीं

नई दिल्ली: भारत की सीनियर टेबल टेनिस (Table Tennis) प्लेयर मौमा दास (Mouma Das) समेत 6 खिलाड़ियों को देश के 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार (Government of India) द्वारा प्रतिष्ठित पद्म श्री अवॉर्ड (Padma Shri Award) के लिए चुना गया.

मौमा के अलावा बास्केटबॉल खिलाड़ी पी अनिता (Anitha Pauldurai), एथलेटिक कोच माधव नाम्बियार (Madhavan Nambiar),एथलीट सुधा हरि नारायण सिंह (Sudha Hari Narayan Singh ), रेस्लर वीरेन्द्र सिंह (Virender Singh) और पारा-एथलीट केवाई वेंकटेश (KY Venkatesh) को खेल श्रेणी में अवॉर्ड के लिए चुना गया.

हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं (Padma Awardees) का ऐलान किया जाता है. इन पद्म अवॉर्ड विनर्स को भारत के राष्ट्रपति (President of India) द्वारा सम्मानित किया जाता है. इस बार किसी क्रिकेट का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें