वॉशिंगटन: जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को अमेरिका (America) के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण में जो बाइडेन ने एकजुटता (Unity) की बात की. उन्होंने कहा कि कि मेरी पूरी आत्मा अमेरिका को साथ लाने में, लोगों को एकजुट करने में और देश को एकजुट करने में लगी है.
इन 2 चीजों को खत्म करना चाहते हैं Biden
अपने भाषण में जो बाइडेन (Joe Biden) ने अश्वेत वर्चस्व और घरेलू आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के लोगों को साथ आने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘श्वेतों को श्रेष्ठ मानने की मानसिकता और घरेलू आतंकवाद को हराएंगे. मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमेरिकी हमारी इस लड़ाई में शामिल हो.’
अमेरिका के लोगों से साथ आने को कहा
जो बाइडेन (Joe Biden) ने भाषण में अमेरिका के लोगों को साथ आने की अपील की ताकि देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उन्हें पार किया जा सके. उन्होंने कहा, ‘उन चुनौतियों को हराने के लिए, देश की आत्मा को जिंदा करने के लिए अमेरिका का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका को शब्दों से ज्यादा एकता की जरूरत होगी.’
एक्शन में आए जो बाइडेन
राष्ट्रपति पद संभालने के साथ ही जो बाइडेन (Joe Biden) एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फैसले को पलट दिया है. बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय पेरिस जलवायु समझौते (Paris Climate Agreement) में दोबारा शामिल होगा. राष्ट्रपति बनने के साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज दोपहर शपथ लेने के बाद मुझे काम करने का अधिकार मिल गया है: महामारी नियंत्रण, आर्थिक राहत, जलवायु परिवर्तन और नस्लीय समानता.’
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें