‘रोजगार उत्सव’ का वर्चुअल शुभारंभ आज, CM करेंगे युवाओं से संवाद

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 1 बजे मिण्टो हॉल में आयोजित ‘रोजगार उत्सव’ का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी.
बता दें कि ‘आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश’ के संदर्भ में इस रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दूरदर्शन के जरिए देशभर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा.

सीएम कई जिलों के युवाओं और नियोक्ताओं से संवाद भी करेंगे. धार, सतना एवं शिवपुरी जिले के जिन युवाओं को रोजगार मिला है उनसे वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे.

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने युवाओं को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान किए हैं. इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने युवाओं को 1 लाख 45 हजार रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें