Corona Vaccine: Norway में Pfizer की कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 23 लोगों की मौत

ओस्‍लो (नॉर्वे): कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ दुनियाभर के कई देशों में महाअभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है. लेकिन इस बीच फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि नॉर्वे (Norway) में साइड इफेक्ट के बाद 23 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे पहले तक ये आंकड़ा 13 पर था. लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद लगातार हो रही मौतों से ये बढ़ता ही जा रहा है.

33 हजार लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
नए साल से 4 दिन पहले नॉर्वे (Norway) में फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) लगाने की शुरुआत हुई थी. इस दौरान 67 साल के सविन एंडरसन को पहला टीका लगाया गया था. इसके बाद से अब तक 33 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वैक्सीनेशन के शुरुआत के साथ ही घोषणा कर दी गई थी कि कुछ लोगों को साइड इफेक्ट होंगे.

वैक्सीनेशन के बाद 23 लोगों की हुई मौत
स्‍पूतनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार नॉर्वेजियन मेडिसिन एजेंसी ने कहा है कि 29 लोगों में साइड इफेक्‍ट देखे गए हैं, जबकि टीका लगाने के बाद से अब तक 23 लोगों की मौत को वैक्सीनेशन से जोड़कर देख जा रहा है. एजेंसी के मेडिकल डायरेक्‍टर स्‍टेइनार मैडसेन (Steinar Madsen) ने देश के राष्‍ट्रीय प्रसारक एनआरके से बातचीत में कहा, ’23 मौतों में 13 गंभीर साइड इफेक्‍ट के मामले हैं.’

मरने वालों की उम्र 80 साल से ज्यादा
डायरेक्‍टर स्‍टेइनार मैडसेन (Steinar Madsen) ने कहा, ‘जांच में पता चला है कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर कमजोर या बुजुर्ग थे, जो नर्सिंग होम में रहते थे. मृतकों की उम्र 80 साल से ज्यादा है और उनमें कुछ 90 साल से अधिक भी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि इनमें से कुछ लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के बाद बुखार और बेचैनी का सामना करना पड़ा होगा. इसके बाद वे गंभीर रूप से बीमार हो गए और फिर उनकी मौत हो गई.’

साइड इफेक्ट से चिंतित नहीं प्रशासन
मैडसेन ने जोर देकर कहा, ‘ये मामले दुर्लभ हैं और हजारों लोगों को बिना किसी घातक परिणाम के टीका लगाया जा चुका है. इसका मतलब है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वे हृदय से संबंधित बीमारी, ड‍िमेन्सिया और कई अन्‍य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘प्राधिकरण अब तक पुष्टि किए गए साइड इफेक्ट के मामलों से चिंतित नहीं है. यह स्‍पष्‍ट है कि वैक्‍सीन का कुछ बीमार लोगों को छोड़कर बहुत कम खतरा है.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें