नई दिल्ली: Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार आज फिर नई ऊंचाई पर खुले हैं. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex, Nifty) दोनों ही नए इंट्रा डे रिकॉर्ड पर खुले हैं. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ 49730 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है, जबकि निफ्टी में 75 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई दे रही है, इस तेजी के दम पर निफ्टी 14600 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है.
Nifty Bank नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने नया रिकॉर्ड बनाया है, इसने 32683.50 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है, हालांकि फिलहाल निफ्टी बैंक अपने इस रिकॉर्ड लेवल पर ज्यादा देर तक टिका नहीं रह सका, फिर भी 32600 के ऊपर बना हुआ है. निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं. निफ्टी बैंक में अभी 0.80 परसेंट की तेजी दिख रही है. जबकि ऑटो इंडेक्स में 1 परसेंट की तेजी है, मेटल इंडेक्स में 1.4 परसेंट की बढ़त है.
सेंसेक्स 50,000 की ओर बढ़ा
सेंसेक्स ने आज 49,795 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ, हालांकि अभी 200 अंकों की तेजी के साथ ये 49730 के ऊपर बना हुआ है. बाजार की इस तेजी में Bharti Airtel टॉप गेनर है, इसमें अबतक 4 परसेंट की तेजी दिखाई दी है. ONGC, SBI, ICICI Bank, M&M, NTPC, L&T और Axis Bank ने भी सेंसेक्स की तेजी में योगदान दिया है. सेंसेक्स अब धीरे धीरे 50,000 के लेवल की ओर बढ़ चुका है.
दसरी तरफ Titan, Kotak Bank, Dr Reddy’s, TCS और HCL Tech टॉप सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर हैं. कल के कारोबार में सेंसेक्स 248 अंक चढ़कर 49,517 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी में 79 अंकों की तेजी रही थी और ये नई रिकॉर्ड ऊंचाई 14,563.45 पर बंद हुआ था.
निफ्टी में चढ़ने वाले
भारती एयरटेल, BPCL, ONGC, IOC, SBI, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, NTPC, M&M, ICICI Bank, SBI Life,
निफ्टी में गिरने वाले
टाइटन, श्रीराम सीमेंट, TCS, कोटक महिंद्रा बैंक, HCL टेक, डॉ, रेड्डीज, UPL, ब्रिटानिया
ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
भारत फोर्ज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TVS मोटर्स, अमारा राजा बैटरी, हीरो मोटोकॉर्प
बैंक शेयरों में तेजी
बैंक ऑफ बड़ौदा, SBIM, फेडरल बैंक, ICICI बैंक, RBL बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक
मेटल शेयरों में मजबूती
MOIL, हिंदुस्तान कॉपर, वेल्सपन कॉर्प, जिंदल स्टील, हिंदुस्तान जिंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील, JSW स्टील
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें