नई दिल्ली: Petrol Price 07 January 2021 Update: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल ने 84 रुपये का लेवल 4 अक्टूबर 2018 को छुआ था, जो कि सबसे ऊंचा स्तर था, आज पेट्रोल ने वो स्तर भी तोड़ दिया. डीजल ने भी 4 अक्टूबर 2018 को 75.45 रुपये प्रति लीटर का उच्चतम स्तर छुआ था. 6 दिसंबर से पहले तक पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार 48 दिनों तक नहीं बदलीं थीं. फिर 20 नवंबर को रेट बढ़ना शुरू हुए. इस दौरान रेट 17 बार कीमतें बढ़ीं.
आपको बताएं कि मार्च के बाद पहली बार सितंबर में डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी. तब तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतें नहीं बदलीं थीं, क्योंकि उन्हें बढ़ी हुई रिकॉर्ड एक्साइज ड्यूटी को तेल की गिरती हुई कीमतों से एडजस्ट करना था.
हालांकि 20 नवंबर के बाद से 7 दिसंबर तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 17 बार बढ़ाए थे. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें इन 17 दिनों के दौरान 2.65 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं, जबकि डीजल के दाम 3.40 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. पेट्रोल डीजल के भाव इस स्तर पर सितंबर 2018 में गए थे.
IOC के मुताबिक आज पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे से 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल 26 पैसे से 29 पैसे तक महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 83.97 रुपये से बढ़कर 84.20 रुपये, मुंबई में रेट 90.60 रुपये से बढ़कर 90.83 रुपये, कोलकाता में भाव 85.44 रुपये से बढ़कर 85.68 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 86.75 रुपये से बढ़कर 86.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 83.97 84.20
मुंबई 90.60 90.83
कोलकाता 85.44 85.68
चेन्नई 86.75 86.96
इसी तरह डीजल के रेट दिल्ली में 74.12 रुपये से बढ़कर 74.38 रुपये, मुंबई में 80.78 रुपये से बढ़कर 81.07 रुपये, कोलकाता में 77.70 रुपये से बढ़कर 77.97 रुपये और चेन्नई में 79.46 रुपये से बढ़कर 79.72 प्रति लीटर हो गया है.
4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 74.12 74.38
मुंबई 80.78 81.07
कोलकाता 77.70 77.97
चेन्नई 79.46 79.72
खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें