EPF के 6 करोड़ धारकों को नए साल की सौगात, Narendra Modi सरकार ने खातों में भेजी इतनी धनराशि

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के 6 करोड़ EPF खाता धारकों को एक बड़ी सौगात देते हुए उनके employees’ provident fund (EPF) खातों में ब्याज की राशि ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने इस बारे में 31 दिसंबर को घोषणा की थी.

6 करोड़ EPF खाता धारकों को फायदा
संतोष गंगवार ने कहा, ‘मुझे EPF के 6 करोड़ खाता धारकों को यह सूचना देते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने उनके खाते में 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज राशि जारी कर दी है. लोग अपने खातों से इस धनराशि को निकाल सकते हैं.’

‘हमने अपना वादा निभाया’

उन्होंने कहा कि 2020 का साल हमारे फेवर में नहीं रहा. कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा. फिर भी हमने अपना वादा पूरा करते हुए लोगों के खाते में 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज राशि भेज दी है. EPFO खाता धारक घर बैठे अपना PF बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए वे SMS, ऑनलाइन, मिस्ड कॉल या UMANG App का सहारा ले सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं बैलेंस
epfindia.gov.in पर लॉग इन करें. इसके बाद उसमें अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद अपनी ई-पासबुक पर क्लिक करें. जब आप अपनी सारी डिटेल भर लेंगे तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. वहां पर आप अपनी मेंबर आईडी डालें. इसके बाद आप अपना सारा पीएफ बैलेंस वहां देख सकते हैं.

UMANG App पर ऐसे देखें बैलेंस

UMANG App को डाउनलोड करें. इसके बाद EPFO पर क्लिक करें. उसके बाद आप Employee Centric Services पर पहुंच जाएंगे. उसे क्लिक करेंगे तो View Passbook का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें. इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक OTP पहुंचेगा. इस ओटीपी को ऐप में डालते ही आपका बैलेंस दिख जाएगा.

SMS से यूं कर सकते हैं चेक
SMS के जरिए EPF बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर पंजीकृत करवाना होगा. इसके लिए आपको ‘EPFOHO UAN’ लिखकर 7738299899 नंबर पर SMS भेजना होगा. उसके बाद आप अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं.

मिस्ड कॉल से भी जान सकते हैं बैलेंस
EPFO खाताधारक मिस्ड कॉल देकर भी अपना बैलेंस जान सकते हैं. लेकिन इसके लिए खाताधारक का मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है. इसके बाद खाताधारक अपने पंजीकृत नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके अपना पीएफ बैंलेंस देख सकते हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें