लखनऊ: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के वैक्सीन ना लगवाने के बयान के बाद उनकी पार्टी के विधायक आशुतोष सिन्हा (Ashutosh Sinha) ने विवादित बयान दिया है.
नपुंसक ना बना दे कोरोना वैक्सीन: सपा विधायक
सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा (Ashutosh Sinha) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर कहा, ‘कोविड-19 की वैक्सीन में कुछ तो ऐसा है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है. हो सकता है कि लोग बाद में कह दें कि वैक्सीन जनसंख्या को कम करने के लिए दी गई है. कुछ भी हो सकता है. ये भी संभव है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद लोग नपुंसक हो जाएं.’
सरकार पर हमलोग भरोसा नहीं कर सकते’
मिर्जापुर में सपा के लोहिया ट्रस्ट पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में आशुतोष सिन्हा (Ashutosh Sinha) ने कहा, ‘अगर अखिलेश यादव ने वैक्सीन ना लगवाने का ऐलान किया है तो इसमें गंभीरता जरूर होगी और उन्होंने तथ्य के आधार पर ही कहा होगा.’ आशुतोष सिन्हा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश और देश की सरकार पर हमलोग भरोसा नहीं कर सकते. ऑक्सीजन के अभाव में गोरखपुर में बच्चे मर गए, जो प्रदेश मुख्यमंत्री का गृहजनपद है और वहां दो-चार दिन पहले वह दौरा करके आए थे.’
अखिलेश ने वैक्सीन को लेकर कही थी ये बात
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर कहा था, ‘मैं अभी टीका नहीं लगवाने जा रहा हूं. मैं बीजेपी के टीके पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार आएगी सभी को फ्री वैक्सीन लगवाएंगे,’ इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है, लेकिन बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना काल में ठप पड़ी रही है. हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.’
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें