MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

भोपाल: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 का विज्ञापन जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स देख सकते हैं. आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़़ी सभी डिटेल्स दी गई है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से राज्य सेवा परीक्षा 2020 के जरिए कुल 235 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए प्रीलिम्स की परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी.

11 जनवरी से भरे जाएंगे फॉर्म
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 201 से भरे जाएंगे, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2021 होगी. वहीं, अभ्यर्थी फॉर्म में करेक्शन 15 जनवरी से 12 फरवरी 2020 तक कर सकेंगे.

बिना बताए बुआ के घर कार्यक्रम में गई पत्नी, गुस्साए पति ने घोंप दिया चाकू

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- संबंधित डॉक्यूमेंट्स अटैच करें.
5- फॉर्म की फीस जमा करें.
6- सबमिट करें.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी और ओबीसी आरक्षण को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पा रहा था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें