भोपाल: मध्य प्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रमों की शुरूआत कन्या पूजन से होगी. इस के संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के सभी विभाग प्रमुख, कमिश्नर, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम संबोधित आदेश में लिखा गया है कि सभी शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं.
आदेश में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं सभी संबंधों को सूचित करने के लिए भी कहा गया है. इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते 15 अगस्त को की थी. इस दौरान उन्होंने महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए एलान किया था कि प्रदेश में बेटियां की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन प्रारंभ होंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अवसर पर कन्या पूजन अनिवार्य रूप से करते हैं. निर्धन कन्याओं के विवाह में बड़े भाई होने के नाते कन्यादान करने के कारण ही शिवराज सिंह चौहान को ‘मामा’ के नाम से भी पुकारा जाता है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें