भोपाल: पिछले 6 दिन से बिगड़े मौसम के मिजाज में कुछ तब्दीली आने लगी है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब सीजन में पहली बार ठंड के तेवर काफी तीखे होने के आसार हैं. इसका असर भी दिखने लगा है. बुधवार रात का पारा 3 डिग्री लुढ़का है. ऐसे में दिन में ठंड से राहत मिलेगी, क्योंकि दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया है, जबकि रात का तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया.
वर्तमान में अरब सागर, मध्यप्रदेश और राजस्थान पर बने सिस्टम कमजोर हो रहा है. इससे हवाओं का रुख भी उत्तरी होने लगा है. ऐसे में शुक्रवार से प्रदेश के कई स्थानों पर शीतलहर चलने की प्रबल संभावना बन गई है. इस दौरान कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी आशंका है. उधर सुबह के समय राजधानी सहित कई शहरों में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
सबसे ठंडा रहा दतिया
पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल के संभाग के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि शेष संभागों का मौसम शुष्क रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गय है. दतिया में रात का तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया था.
कहां कितना रहा रात का तापमान
- दतिया में 3.1 डिग्री रहा रात का तापमान
- खजुराहो में 4.8, नौगांव में 4.1, उमरिया में 5.7, रीवा में 5 डिग्री सेल्सियस
- दमोह में 7 डिग्री, जबलपुर में 8.3, नरसिंहपुर में 9 डिग्री, गुना में 5 डिग्री रहा तापमान
- सागर में 6.8, सतना में 6.1, सीधी में 8.4, उमरिया में 5.7 डिग्री रहा तापमान
- भोपाल में 7.4, धार में 9.4, ग्वालियर में 4.2, रायसेन 6.6 डिग्री रहा तापमान
- राजगढ़ में 7, रतलाम में 8, शाजापुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा रात का तापमान
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें